Posts

2021 की जनगणना

2021 की जनगणना @    https://census2021pdf.in/ भारत की मौजूदा आबादी 1 अरब 21 करोड़ है,2011 के जनगणना के अनुसार भारत की आबादी 2001 से 2011 के के बीच 17.6%की दर से 18 करोड़ बढी है ।यह वर्ष 1991-2001 के वृद्धि दर, 21.5%से लगभग 4% कम थी । नेशनल रजिस्टर फाॅर सिटिजन (NRC),नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA)और नेशनल पाॅपुलेशन रजिस्टर पर पुरे देश मे विरोध प्रदर्शन चल रहा है विपक्ष के नेतागण का लेकिन मोदी सरकार ने इसके बीच मे जोरदार तरीके से जनगणना 2021   की तैयारी शुरू कर दी है।  केंद्र सरकार अब जारी किया गया निर्देश सभी अधिकारी के पास पहुंचाया जाएगा जिन्हे जनगणना की देखरेख करने के लिए नियुक्त किया जाएगा ।इसके तहत पीने का पानी से लेकर प्रकाश के स्रोत के बारे मे भी सवाल पूछे जाने है।टीवी चैनल कौन सा देखते है साथ ही बताना होगा कि घर मे लैपटॉप या कम्प्यूटर है कि नही। जनगणना हर 10 साल मे एक बार होती है ,इसके पहले 2011 तथा 2001 मे भी जनगणना की गई थी। CAA और NRC पर हो रहीहै लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है  कई दिनो से नागरिकता कानून के मसले पर विवाद चल रहा है ।मोदी सरकार के द्वारा लाए गए नागरिकता